Site icon Bharat Chronicle Today

Hardik Pandya form is a big issue ?

हार्दिक पंड्या के कप्तान बनते ही ये लगने लग गया था की मुंबई इंडियंस की मुसीबतें इस साल कुछ ज्यादा ही रहने वाली है । मुंबई इंडियंस को पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल दिलाने वाले रोहित शर्मा को हटाकर कप्तान बनाया गया जो बिलकुल भी सही नहीं था क्योंकि बीते सालों में रोहित का जो फैन के साथ रिश्ता रहा है उसे कोई ठुकरा नहीं सकता है ऐसे में हार्दिक को गुजरात टाइटन से ट्रेड कर कप्तान बनाया गया जो किसी भी खिलाडी और फैन को पसंद नहीं आया इसके बाद मुंबई IPL 2024 के दोनों मैच हार चुकी है जो की हार्दिक की मुश्किलें बड़ा रहा है उनका दूसरी पारी में 20 गेंद पर 24 रन बनाना यह दर्शाता है की उनका कप्तान बनाना उनके लिए ठीक नहीं है

Exit mobile version